Total Samachar गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस के डी ब्लॉक के पास गांजा के पौधे मिलने से हड़कंप

0
53

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस के डी ब्लॉक के पास गांजा के पौधे मिलने से हड़कंप मच गया है । हॉस्टल कैंपस में दो अलग-अलग पौधे पाए गए, एक की ऊंचाई 6.5 फीट और दूसरे की ऊंचाई 5.5 फीट थी। अधिकारियों को आसपास ऐसे कई अन्य पौधों की मौजूदगी का संदेह के बाद पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की घटना पहले राजकोट के मारवाड़ विश्‍वविद्यालय में भी सामने आई थी, लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

छात्र संगठन एनएसयूआई का आरोप है की अन्य नशीले पदार्थ भी युनिवर्सिटी कैंपस में पाए जा रहे है।

ऐसे में अब इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी विरोध के लिए मैदान में कूद पड़े हैं दोनों ही छात्र संगठन के सदस्य आज बड़ी तादाद में यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे और उन्होंने वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और वाइस चांसलर को ज्ञापन भी सौंपा दोनों ही छात्र संगठन वाइस चांसलर के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद शांत हुए हैं।

बहरहाल गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम इस पूरे गांजा मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here