Total Samachar वडोदरा में श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर हुआ पथरा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
104

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
बड़ोदरा में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बड़ोदरा के फतेहपुरा गरनाडा इलाके की एक मस्जिद के पास से श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर अचानक पथराव शुरू हो गया पथराव के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया वीएचपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रही थी लेकिन अचानक उन पर मस्जिद के पास पथराव किया गया इस टकराव के दौरान कई वाहनों और दुकानों को भी टारगेट किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला आला अधिकारियों और दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया फिलहाल स्थिति काबू में है ऐसा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी तरह से खंभात और हिम्मतनगर में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था और बाद में आरोपियों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया था।

वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा में दूसरी बार भी हुई पथराव की घटना फतेहपुरा इलाके में ही हुई दोबारा पथराव की घटना पुलिस ने 10 मिनट के भीतर ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया इस समय पुलिस के कमिश्नर सहित तमाम आला अधिकारी पूरे दलबल के साथ यात्रा में मौजूद फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here