- गवर्नर की उपस्थिति में एन एस जी ( 26 एस सी जी ) द्वारा भव्य समारोह व फ्लैग ऑफ
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एन एस जी कमांडोज़ ने इसका जश्न ऐसे अनोखे तरीके से मनाया कि देखनेवाले अचंभित और सुननेवाले दंग रह गए। एन एस जी ने एक विशाल कार रैली का आयोजन किया जो शांति, एकता और भाईचारे का संदेश लेकर शुरू हुई थी।
मन में जोश और दिमाग में सद्भावना का मिशन लेकर ब्लैक कैट कमांडोज़ के जांबाज़ निकले थे। सुदर्शन भारत परिक्रमा के अंतर्गत आयोजित इस कार रैली को गत 2 ऑक्टोबर को हिंदुस्तान के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस रैली में शामिल मां भारती के लाड़ले जांबाज ब्लैक कैट कमांडोज़ के का लक्ष्य 22 राज्योँ से होते हुए 7500 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी।
एन एस जी की इस अद्भुत कार रैली के स्वागत और फ्लैग ऑफ के लिए मुंबई एन एस जी (26-एस सी जी ) ने तीन दिवसीय भव्य समारोह का विशेष आयोजन किया था। समारोह के तीसरे व अन्तिम दिन मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी की उपस्थिति में गेट-वे-ऑफ इंडिया पर भव्य रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एन एस जी के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी व ब्लैक कैट कमांडोज़ के साथ-साथ आर्मी , एयर फोर्स, नेवी तथा पुलिस के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य विभागों के प्रमुख लोग शामिल हुए।
मुम्बई एन एस जी द्वारा आयोजित इस यादगार व अविष्मरणीय समारोह में माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने रैली में शामिल होनेवाले ब्लैक कैट कमांडोज़ के साथ-साथ खेल जगत की विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। इसमे मुख्य रूप से कर्णम मल्लेश्वरी, निलेश कुलकर्णी व दीपा मलिक आदि का नाम प्रमुख है।
बेहद भव्य व यादगार कार्यक्रम के उपरांत माननीय राज्यपाल जी ने हरी झंडी दिखाकर एन एस जी की कार रैली को आगे की यात्रा की ओर रवाना किया।