अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

कोरोना संकट काल में टेलीविजन के धारावाहिक और वेब सीरिज़ ही मनोरंजन का विशेष माध्यम बनते हैं, ऐसे समय में जब टेलीविजन के छोटे पर्दे पर अपना मनपसंद धारावाहिक हो और उसमें अपनी मनपसंद अभिनेत्री को एक जानदार – शानदार किरदार में देखने का मौका भी मिले तो फिर कहना ही क्या. जी हां , हम बात कर रहे हैं कलर्स पर प्रसारित होने वाले टेलीविजन धारावाहिक ‘ नमक इश्क का ‘ की,  जिसमें सुरैया के किरदार में प्रसिद्ध अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर की शानदार एंट्री हो गई है. जिससे यह धारावाहिक और भी रोचक और दर्शनीय बन गया है .दर्शकों को जसविंदर गार्डनर का सुरैया वाला किरदार खूब रास आ रहा है और वे बड़ी तन्मयता से इसको देख व पसन्द कर रहे हैं. इससे इस धारावाहिक के दर्शकों की न सिर्फ संख्या बल्कि इसकी रोचकता भी दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है.

जसविंदर गार्डनर ने विशेष बातचीत में इस संवाददाता को बताया कि ‘ इस सीरियल में मेरा सुरैया वाला रोल बेहद अहम और स्ट्रांग है. जिसे निभाते हुए मैं फख्र महसूस कर रही हूँ. इस तरह का रोल मैंने पहले कभी नहीं किया है. ये बेहद चैलेंजिंग और बेहद खास रोल है जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा.’

जसविंदर गार्डनर ने आगे कहा कि ‘ सोनी पर प्रसारित हो रहे मेरे धारावाहिक ‘इश्क पर जोर नहीं’ में मेरे सावित्री वाले कैरेक्टर से इस सीरियल में सुरैया वाली भूमिका पूरी तरह विपरीत है. दोनों सीरियलों का निर्माण ये ‘जादू है जिन्न का ‘ के निर्माता फोर लायन्स कर रहे हैं.’

बता दें कि इश्क पर जोर नहीं में जसविंदर गार्डनर के अलावा श्रुति शर्मा, आदित्य ओझा और गरिमा श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here