राजपूत विनोद सिंह, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.
कंगना रनौत की प्रिंट वाली साड़ी प्रदर्शित करते सूरत के कारोबारी
आजकल बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। उनकी महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार के साथ ठनी हुई है और इस कारण उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा है। मुंबई में उनकी प्रोपर्टी पर डिमोलीशन की कार्रवाई शुरु हुई, हालांकि अदालत ने बाद में उस पर रोक भी लगा दी। लेकिन इसी दौरान देशभर में हर वर्ग से उनके समर्थन में आवाज उठने लगी है।
सूरत के कारोबारी को आया ये आइडिया
इसी क्रम में टेक्सटाइल नगरी सूरत में भी कंगना रनौत को एक अलग अंदाज में समर्थन मिला है। स्थानीय कपड़ा कारोबारी छोटूभाई एवं रजत डावर जिनका सूरत के युनिवर्सल टेक्सटाइल मार्केट में आलिया फेब्रिक्स के नाम से प्रतिष्ठान है, ने कंगना रनौत की प्रिंट वाली फेन्सी प्योर क्रेप साड़ी लॉंच की है। साड़ी के पल्लू पर कंगना की मणिकर्णिका फेम खुबसूरत तस्वीर के साथ “I Support Kangana Ranaut” लिखा हुआ है।
बता दें कि आलिया फेब्रिक्स प्रिमियम फेन्सी फेब्रिक्स के लिये पहचाना जाना है और बॉलीवुड के डिजाइनरों में विशेष रुप से लोकप्रिय है। इनका कारोबार मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चैन्नई आदि कपड़ा मंडियों में बड़े पैमाने पर है। पिछले दिनों जब देशभर में ‘बॉयकॉट चाइना’ मुहिम चली थी, तब भी इन्होंने उसमें हिस्सा लिया था।
कंगना रनौत की प्रिंट वाली साड़ी के पल्लू पर “i support kangana ranaut” भी लिखा हुआ है।
सूरत में हस्तियों की प्रिंट वाली साड़ियां पहले भी बनी
वैसे भी सूरत के कपड़ा कारोबारी समय-समय पर सांप्रत घटनाक्रमों के अनुरूप अपने उत्पादों को तैयार करते रहते हैं। भूतकाल में सूरत में बनी नरेन्द्र मोदी और प्रियंका गांधी की प्रिंट वाली साड़ियां भी धूम मचा चुकी हैं। वहीं यहां के कपड़ा कारोबारी ‘स्वच्छता मिशन’, ‘कोरोना जागृति अभियान’ आदि जनजागृति के संदेशों को भी अपने साड़ियों और ड्रेस मटीरियल के पैकिंग पर प्रिंट करवा कर अपने देशभर के ग्राहकों को भेजकर अपना योगदान देते रहे हैं। यहां तक कि चुनावों के वक्त व्यापारी अपने बिलों पर भी अपनी पसंद के राजनीतिक दलों के लोगों और समर्थन संदेश प्रिंट करवाते रहे हैं।
क्यों बनाई कंगना प्रिंट साड़ी
कंगना रनौत के प्रिंट की साड़ी बनाने का विचार कैसे आया, इस पर आलिया फैशन के छोटूभाई और रजत डावर ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार जिस प्रकार एक महिला के खिलाफ पूरे तामझाम के साथ उतर आयी है, वह गलत है। उनकी गैर-मौजूदगी में उनकी प्रोपर्टी पर तोड़फोड़ की गई, उन्हें मुंबई में कदम न रखने की धमकी दी गई, ये सब हमें अनुचित और अन्यायीपूर्ण लगा। लेकिन कंगना जिस हिम्मत के साथ अकेले प्रशासन से लड़ रही है, उसने हमें प्रेरित किया। जब हमने सोचा कि कंगना रनौत के प्रति समर्थन का इजहार कैसे किया जाये और लोगों तक यह भावना कैसे पहुंचाई जाय, तब हमें उनकी प्रिंट वाली साड़ी बनाने का आइडिया आया और हमने ये साड़ी बनाई। हमारे उपभोक्ताओं ने भी हमारी ये प्रोडक्ट काफी सराही। चुंकि कोरोना काल में अब बिजनेस का ट्रेंड ऑनलाइन हो गया है, हमें वॉट्सअप और सोशल मीडिया के जरिये हमारे ग्राहकों से ऑर्डर भी आने लगे हैं, जो दिखाता है कि महिला वर्ग में कंगना रनौत के प्रति समर्थन बढ़ रहा है।