सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
इस पूरे मामले में स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र पुलिस को ट्विटर के जरिये एक शिकायत दर्ज करवाई थी उसी के आधार पर वडोदरा सायबर क्राइम में सुभम मिश्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था । सुभम मिश्र ने स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया था और रेप करने की धमकी वाला वीडयो बना कर वायरल भी किया था ।

महिला स्टैंडअप कॉमेडियन ने कुछ वक्त पहले शिवजी महाराज पर कुछ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी जिस मामले ने बहुत तूल पकड़ा था। स्टैंड अप कॉमेडियन को एक वीडियो के ज़रिए दुष्कर्म की धमकी देने वाले युवक को बड़ोदरा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान के आधार पर कार्रवाई की, जिसे ट्विटर पर ख़ूब सराहा जा रहा है। स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने इसके लिए पुलिस को शुक्रिया बोला है।

बड़ोदरा पुलिस ने जानकारी दी कि शुभम के गाली-गलौज और दुष्कर्म की धमकी वाले वीडियो को शुभम मिश्रा ने इंटरनेट पर अपलोड किया गया था और सोशल मीडिया में साझा किया गया था, जिसका वड़ोदरा सिटी पुलिस ने ख़ुद संज्ञान लिया। ओर उसे पकड़ लिया है और उसके ख़िलाफ़ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस के इस वीडियो पर स्वरा भास्कर ने शुक्रिया करते हुए लिखा- दुष्कर्म को प्रायोजित करने वाले शुभम मिश्रा के ख़िलाफ़ इस त्वरित कार्रवाई के लिए बहुत शुक्रिया वड़ोदरा पुलिस। हम दुष्कर्म की परम्परा को अपने बीच सामान्य होते हुए नहीं देख सकते। इस व्यक्ति को उसके भयानक कमेंट्स और धमकियों के लिए पकड़ने पर शुक्रिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here