जितेन्द्र सिंह
- तनिष्क शोरूम फर्जी समाचार को लेकर गांधीधाम में एनडीटीवी के खिलाफ एफआईआर
- गुजरात की कच्छ (पूर्व) पुलिस ने फर्जी समाचार चलाने के आरोपों को लेकर दिल्ली स्थित समाचार चैनल NDTV के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
- प्राथमिकी एक स्थानीय व्यक्ति रमेश मैत्रा के आवेदन के आधार पर धारा 153A (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत दर्ज की गई है।
गुजरात। गुजरात के कच्छ इलाके में कुछ दिनों पहले तनिष्क के शोरूम में हमले की फर्जी खबर NDTV के लिये मुसीबत बन गई हैं। NDTV ने अपनी वेबसाइट पर लगाये गये एक समाचार में ये दावा किया गया था कि गांधीधाम में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम पर हमला किया गया था। हालांकि शोरूम और स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों ने NDTV के इस समाचार का खंडन किया क्योंकि शोरूम पर हमला किसी तरह का कोई भी हमला हुआ ही नही था। NDTV ने इसी तरह की फर्जी ख़बरें ट्वीट भी की थीं और अपने न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित किया था। जैसे मीडियाकर्मियों को इस खबर का पता चला वैसे ही सभी मीडियाकर्मी शोरूम पर पहुच गये। वहां पता चला की शोरूम पर न तो किसी तरह का कोई हमला हुआ ही नही हैं और न ही किसी तरह के हमले के सुराग हैं। कर्मचारियों और प्रबंधक ने किसी भी हमले से इनकार किया। सीसीटीवी फुटेज से यह भी स्पष्ट हुआ कि शोरूम को निशाना बनाते हुए कोई हमला नहीं हुआ था।
NDTV पर फर्जी खबर तनिष्क के विज्ञापन अभियान के विरोध में कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने के संबंध में चलाई गई थी। हालांकि विरोध प्रदर्शन बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर थे।