सुनील चौधरी, फरीदाबाद

फरीदाबाद पलवल में एटीएम ठगी की लगभग डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को फरीदाबाद स्टेट क्राइम की टीम ने पलवल इलाके से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्टेट क्राइम की टीम के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे और खुलासे होने बाकी है ।

 

पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह एटीएम ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गोवर्धन है जिसे फरीदाबाद ,पलवल और उत्तर प्रदेश की पुलिस एटीएम ठगी व अन्य वारदातों के मुकदमे में तलाश रही थी आरोपी को फरीदाबाद स्टेट क्राइम की टीम ने पलवल इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है बता दें कि आरोपी बढा गांव का रहने वाला है। स्टेट क्राइम टीम के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग और बच्चों को अपना शिकार बनाते थे और एटीएम में घुसकर उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल लिया करते थे। ऐसी ही एक शिकायत फरीदाबाद पुलिस को मिली थी जिसमें आरोपियों ने एटीएम बदलकर ₹500000 की ठगी कर ली थी। इसी मुकदमे में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पलवल इलाके से गिरफ्तार किया है इनके तीन शादी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं आरोपी को उत्तर प्रदेश की पुलिस भी तलाश रही है । फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे और वारदातों का खुलासा होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here