अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
एक्शन और डांस के किंग अभिनेता टाइगर श्रॉफ को लेकर फ़िल्म गणपत बनाने की चर्चा लंबे समय से चली आ रही थी। अब ऑफिशियल रूप से ये फिल्म अनाउंस हो गई है और फिल्म का टीजर पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में पार्ट 1 लिखा नजर आ रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि टाइगर की कुछ अन्य फिल्मों की तरह ये कड़ी आगे भी बढ़ सकती है।
विकास बहल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म को वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, विकास बहल और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करे रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होगी और 2022 में फिल्म रिलीज होगी।