लॉक डाउन में भी जुआ का खेल जारी
वाराणसी। बनारसी हमेशा से ही कुछ अलग करने के लिये मशहूर रहे हैं। तो भला इस लाकडाउन में भी वो कैसे पीछे रह सकते हैं। लाकडाउन में घर से बाहर न निकलन पाने की वजह से काशी के अलग अलग क्षेत्रों में कई लोग अलग अलग झुण्ड बना कर जुआ खेलते नजर आरहे हैं।
वाराणसी के कई इलाकों से ये खबर आ रही हैं कि लोग टाईम पास करने के लिये इकठ्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। जिससे न सिर्फ सोशल डीस्टेसिंग धज्जीया भी उड़ रही हैं बल्कि अराजकता का महौल है। वाराणसी में जुआ के खेल में लाकडाउन के दौरान बढ़ोत्तरी हुई हैं।
लॉक डाउन होने की वजह से पुलिस की मुस्तैदी कम होना और लोगों द्वारा घर पर बैठे रहने से खुद को व्यस्त कर लेने के लिए नई नई युक्ति अपनाई जा रही है कहीं कुछ लोग अपना समय मनोरंजन के माध्यम से टीवी और सोशल मीडिया पर अपना पूरा योगदान देकर लॉक डाउन में सामाजिक जागरूकता बढ़ा रहे हैं, तो वहीं कुछ असामाजिक तत्व कोरोना रूपी महावारी के आने का न्योता भी दे रहे हैं वह झुंड में एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं !
जुआ खेलने से रोका तो जुआरियों ने युवक को पीटा
बताते चलें कि मंडुवाडीह थाना क्षेत्र शिवदासपुर नई बस्ती के रहने वाले ज्ञानेश्वर निषाद ने जब जुआ खेल रहे दबंग युवकों को मना किया तो दबंगों ने मिलकर उसे मिलकर पीट दिया। ज्ञानेश्वर निषाद पुत्र बसंत लाल जो नई बस्ती की निवासी हैं बताया जा रहा है कि ज्ञानेश्वर के घर के पास कुछ लोग कई दिनों से जुआ खेल रहे थे।
4-5-2010 की शाम 4 बजे के लगभग ज्ञानेश्वर व उसके दोस्तो ने जुआ खेल रहे हैं..दबंगों मना करने की कोशिश की तो जुआ खेल रहे युवकों ने गाली गलौज करने लगे।
ज्ञानेश्वर की माता रेखा बताया कि जब तक हम पहुचे तब तक कई लोग इक्कट्ठा होकर मेरे बेटे को मार पीट रहे थे। बुरी तरह पीटने के कारण मेरे पुत्र व उसके साथियों को गंभीर चोट आई है। ये दबग प्रवित्ति के लड़के है। आनन फानन में परिजनों ने ज्ञानेश्वर व उसके साथियो को ट्रामा सेंटर ले गए ! पिछले 24 घंटे से घायल युवक बेहोस है।
मारने वालो में फूलचंद, सुनील,ज्युत ,शुभास ,संजय,सिंधु,यादव ,आशीष तथा अन्य 5,6 लोग लोग शामिल थे। आज दोपहर में ज्ञानेश्वर की माता ने उक्त आरोपियों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।