भरत सुनंदा लिखित-निर्देशित वेब सीरीज़ में डॉन की सत्यकथा ! !

मुम्बई से अमित मिश्रा

मुम्बई :  महाराष्ट्र सरकार ने मनोरंजन क्षेत्र को लॉक डाउन को लेकर बने सभी नियमों का पालन करते हुए शूटिंग करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में नियमों का पालन करते हुए भरत सुनंदा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘बॉम्बे डे’  वेब सीरीज़ का मुहूर्त समारोह नितिन चंद्रकांत देसाई की उपस्थिति में एन. डी. स्टूडियो में सम्पन्न हुआ । बता दें कि इस वेब सीरीज़ का अभी सिर्फ मुहूर्त ही हुआ है, शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। सरकार की अनुमति और  नियमों के पालन के लिए सारी तैयारियों के साथ जल्द ही इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी।

1फाईव्ह फिल्म्स प्रॉडक्शन्स द्वारा निर्मित ‘ बॉम्बे डे ’ वेब सीरीज़ एक सच्ची घटना से प्रेरित है। मुंबई के एक बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन की जिंदगी पर आधारित चित्तथरारक कहानी को इसमें दर्शाया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार इस डॉन का एनकाऊंटर मुम्बई पुलिस के जांबाज़ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय साळसकर ने किया था।

इस वेब सीरीज़ के कार्यकारी निर्माता हैं प्रसाद पांचाळ, धरम सावलानी इसके लाइन प्रोड्युसर हैं और मार्केटिंग और इंटिग्रेशन की प्रमुख हैं चारु खाबडे । इस सीरीज़ को नवंबर महीने में ओटीटी पर रिलीज करने का विचार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here