ठाकुर विनोद सिंह, संवाददाता, सूरत.

 

अगर बेटी, महिला की सुरक्षा की बात आती हैं तो सबसे पहले बीजेपी आगे आती हैं। बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं जैसे नारे लगा कर महिला सशक्तिकरण का दिखावा भी करती हैं। लेकिन हकिकत तो इससे परे हैं। एक के बाद एक भाजपा शासित राज्यों में रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं।  हाथरस में दलित के साथ हुई बलात्कार की घटना के बीच सुरक्षित माने जाने वाले गुजरात से भी एक के बाद एक बलात्कार की घटनाये सामने आ रही है गुजरात के जामनगर के बाद महिसागर जिले में एक विवाहिता की दो लोगो ने अस्मत लूट ली। तो ऐसे में अब गुजरात प्रदेश कहे कि रेपिस्ट प्रदेश कहा जाये।

महिसागर जिले के संतरामपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की विवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो युवको को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है , गिरफ्तार आरोपियों में एनीत खान जर्जिस खान और इमरान हाजी रामजानी को अदालत ने पांच दिन की रिमांड मजूर कर ली है।

दोनों आरोपियों ने पहले महिला को फ़ोन कर धमकाया और डराकर उसे घर बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने सामूहिक बलात्कार किया , हैरान करने वाली बात ये है की ये महिला के साथ पहली बार नहीं हुआ था ये आरोपी आये दिन महिला के बच्चो को जान से मार डालने की धमकी देकर उसपर गैंग रैप करते आये थे , आखिर कार महिला ने हिमंत कर संतरामपुर पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किये दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वही संतरामपुर गैंग रैप मामले को महिला आयोग ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में कोई भी कोताही न बरतने की हिदायत दी है और जिले के पुलिस मुखिया से रिपोर्ट मांगी है , फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों की पांच दिन रिमांड हासिल कर ली है और इस मामले में आगे की कारवाही कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here