बुधवार को उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष – श्री विजय सिंह, महासचिव – डॉ राजेश शुक्ल, प्रवक्ता – डॉ देव व्रत मिश्र एवं अन्य सदस्यों ने मा.उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी को, विधान भवन स्थित उनके कार्यालय में, प्रदेश के कोचिंग संस्थानों की समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निम्न बिंदुओं के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है :

१. विगत 4 माह से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं तथा किसी प्रकार की आय का कोई साधन उन्हें उपलब्ध नहीं है, परंतु मकान मालिक किराया देने, और ऐसा न कर पाने की स्थिति में, मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं।

२. सरकार द्वारा लागू किए गए ‘लाकडाउन’ की इस लंबी समयावधि में संस्थानों के लगातार बंद होने के कारण विद्युत-उपभोग लगभग शून्य के बराबर रहा; इसके बावजूद, विद्युत विभाग ‘मार्च से लेकर 30 जून’ तक ‘विद्युत फिक्स्ड चार्ज’ के रूप में भारी धनराशि भुगतान करने का आदेश पारित किया गया है, जिसको जमा कर पाने में न तो ये संस्थाएं सक्षम है और न ही यह न्यायोचित है।

३.कोचिंग संस्थाओं के भविष्य की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है तथा इन्हें त्वरित सरकारी सहायता की आवश्यकता है। देश का शायद ही कोई ऐसा वर्ग होगा, जिसको किसी न किसी रूप में सरकारी अनुदान या सहायता न दी गई हो, परंतु राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले, “उच्चशिक्षा प्राप्त एवं सरकारी रोजगार से वंचित”, इन ‘स्ववित्तपोषित शिक्षा-उद्यमियों’ के साथ यह भेदभाव क्यों?

४. सरकार कोचिंग संस्थाओं को “सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सरकारी नियमों के अनुपालन” की प्रतिबद्धता के साथ जुलाई, 2020 से खोलने की अनुमति प्रदान करे, जिससे अपने अस्तित्व हेतु संघर्षरत्, कोचिंग-संचालकों एवं शिक्षकों के हृदय में जीवन की आशा बनी रहे ।

इसके अतिरिक्त एसोसिएशन ने मा. उपमुख्यमंत्री महोदय को कोविड-19 महामारी से बचाव के संदर्भ में सरकार द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन किए जाने की कोचिंग संस्थानों की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा एसोसिएशन के महासचिव ने उपमुख्यमंत्री महोदय को संस्थानों के समस्या-समाधान के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा करते हुए, उन्हें संपूर्ण प्रकरण से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

मा. उपमुख्यमंत्री महोदय ने यथोक्य समस्त बातों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया तथा कोचिंग संस्थानों से जुड़े हजारों लोगों की जीविका एवं अस्तित्व पर आए इस विनाशकारी संकट के निवारण हेतु मुख्यमंत्री जी से बात कर शीघ्र ही उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here