लखनऊ। चारबाग क्षेत्र में वेंडिंग जोन सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु एवं वेंडिंग जोन के स्थान चयन हेतु महापौर संयुक्ता भाटिया ने विधायक सुरेश तिवारी एवं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी संग चारबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का स्थान निर्धारित किया। महापौर ने बताया कि पीली पंक्ति खिंच कर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा,जिसपर वेंडिंग जोन की दुकानों को शिफ्ट कराया जाएगा,जिससे चारबाग में जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी।

संयुक्ता भाटिया ने वेंडिंग जोन का नक्शा देखा एवं नक्शे के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु स्थान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गुरुनानक मार्किट में भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया,गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए जोनल अधिकारी को सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। सोलह नवंबर को अवध चौराहे के पास बने वेंडिंग जोन में आलमबाग एवं आस पास के दुकनदार शिफ्ट किये जायेंगे, इस हेतु महापौर में जोनल अधिकारी को तैयारी करने के लिए निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here