मेड इन इंडिया है रांझा विक्रम सिंह का ये सोशल ऐप
अमित मिश्रा , मुम्बई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरणा लेते हुए अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने अपना सोशल ऐप DalKhichdi (DK) लांच कर दिया है। यह भारत सरकार द्वारा हाल ही में प्रतिबंधित किए गए चीनी ऐप का मुहतोड़ जवाब है।
फिल्म इंडस्ट्री डोमेन में अपने कारनामों के लिए जाना जाता है। यह भी उससे जुड़ी खास झलक है। बता दें कि रांझा विक्रम सिंह रनिंग हॉर्स फिल्म्स नामक एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। मशहूर स्टेपल फ़ूड डिश से प्रेरित DalKhichdi ऐप का नाम ऐसा है जिसे हर भारतीय आसानी से याद कर लेगा। इस ऐप को एक भारतीय वीडियो शेयरिंग नेटवर्किंग सेवा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग इंफॉर्मेटिक्स, शार्ट डांस, लिप-सिंक, कॉमिक गिग्स, संपूर्ण मनोरंजन और प्रतिभा वीडियो बनाने के लिए किया जाएगा ।
इस उपलब्धि पर रांझा विक्रम सिंह का कहना है कि “हमारा उद्देश्य सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाना है ।यह एक स्वदेशी एप्लिकेशन है और इसे मुंबई स्थित आईटी कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है। ये मेक इन इंडिया को बढ़ावा देता है। ऐप में लॉट ऑफ सरप्राइज़ है। यह स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर जाने में मदद करेगा और इसका उपयोग बिजनेस मार्केटिंग के लिए किया जा सकता है।”
डीके जो ऑफर करेगा वो भी जान लें कि पहले दिन वेरिफाइड अकाउंट पहले 3 पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा व्यूज ,इसके अलावा 100k ओरिजिनल और ऑर्गेनिक फॉलोवर्स तक पहुंचने की एक स्पीड योजना रहेगी। इसमें पहले 500 एकाउंट एलीट खाते होंगे ।समय-समय पर सभी एलीट एकाउंट को प्राथमिकता और विशेषाधिकार देने के लिए ऐप प्रयास करेगा। पहले 5000 को एक अलग डीके वेरिफाइड अकाउंट मिलेगा। चीनी ऐप पर प्रतिबंध के कारण भारत में लाखों लोगों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच है । यह ऐप क्रिएटिव लोगों की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए सामने आ चुका है। अब देखना है कि अपने मकसद में ये कितना कामयाब हो पाता है ।