अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

टी-सिरीज़ और अबंडनशीया  एंटरटेनमेंट अनकन्वेंशनल कहानी सहित फिर आए एक साथ

हाल ही में विद्या बालन की  फिल्म शेरनी का आकर्षक पोस्टर रिलीज़ करने के बाद अब निर्माताओं ने इसका टीज़र जारी किया है ।  जैसा कि प्रशंसक लगभग एक साल बाद अब  विद्या को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं  निर्माताओं ने अपेक्षा से बहुत जल्द इसकी एक झलक साझा करने का फैसला किया। इस जानदार टीज़र ने दर्शकों को ट्रेलर के लिए और भी उत्साहित कर दिया है, जो 2 जून को रिलीज़ होगा।

वर्षों से विभिन्न सफल उपक्रमों में सहयोग करने के बाद टी-सीरीज़ और अबंडनशीया एंटरटेनमेंट फिर एक बार एक  अनकन्वेंशनल कहानी लेकर साथ में आए है।

न्यूटन फेम अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा।  विद्या बालन की मुख्य भूमिका में शेरनी एक काल्पनिक कहानी है जो हमें मानव-पशु संघर्ष के आसपास स्थापित वन अधिकारी की यात्रा के माध्यम से ले जाती है।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और अमित मसुकर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी नजर आएंगे। शेरनी विशेष रूप से जून 2021 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here