आज दिनांक 16 फरवरी 2021 को विद्यान्त हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ सुहेलदेव जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ.आलोक भारद्वाज, एसोसिएट प्रोफेसर , प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राजीव शुक्ल द्वारा डॉ.बृजेश श्रीवास्तव, हिंदी विभागाध्यक्ष द्वारा रचित सरस्वती वंदना का पाठ किया गया।

इस कार्यक्रम में सुहेलदेव जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक परिपेक्ष में उनके कार्य ,साहस, पराक्रम ,देश भक्ति ,कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गई और उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं बलिदान को स्मरण किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी डॉ.बी.बी. यादव, डॉ.शहादत हुसैन ,डॉ. अमित वर्धन , डॉ. ध्रुव कुमार त्रिपाठी ,डॉ.ममता रानी भटनागर, डॉ .अर्शी परवीन ,डॉ. आर.के .यादव, डॉ .मनीष श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here