सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.
- जीवनदायिनी मां विंध्यवासिनी और जीवन हरने वाले कोलाविध्वंसिनी दैत्य स्वरूप कोरोना में होता रहा संघर्ष
- विन्ध्याचल से 3, विजयपुर में डॉक्टर सहित 2 और नगर से 2 व्यापारी संक्रमित
मिर्जापुर । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं की आस्था और कोलावि्ध्वंसिनी दैत्य स्वरूप कोरोना के भय के बीच द्वंद्व साफ-साफ दिख रहा था। एकबरगी तो मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं का हुजूम मंगला-आरती से मध्याह्न आरती के बीच उमड़ा तो प्रतीत हुआ कि आस्था का पलड़ा भारी है लेकिन उसके बाद श्रद्धालुओं की कम संख्या से यह भी साफ दृष्टिगोचर हुआ कि कोरोना का भय अभी विद्यमान है। सामान्तया नवरात्र में होने वाली भीड़ के चौथाई लोगों के ही धाम में आने का आकलन किया गया।
इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के 23 लोगों के कोरोना संक्रमितों की जारी लिस्ट में 3 लोग विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के ही शनिवार, 17/10 को फिर आ गए। तीन दिनों में 8 लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि प्रशासनिक भवन में जांचटीम आज बैरंग लौटी । 4 लैब टेकनीशियन टीम का लगभग चार सौ एंटीजन जांच का लक्ष्य था लेकिन एक भी व्यक्ति जांच कराने केंद्र पर नहीं पहुंचा।
मिर्जापुर में एक मृत्यु और हुई कोरोना से जबकि डॉक्टर तथा व्यापारी संक्रमित हुए
23 लोगों की संक्रमित लिस्ट से नगर के परमापुर मुहल्ले (पुलिस लाइन के पास) के 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वह डायबिटिक था। बीमारी के बाद सांस की दिक्कत हुई तो L-2 में भर्ती किया गया लेकिन शाम होते-होते उसकी जिंदगी की भी शाम हो गई।
डॉक्टर, एम्बुलेंस ड्राइवर और कालीन व्यापारी संक्रमित
छानबे ब्लाक के विजयपुर PHC के डॉक्टर और वहीं एम्बुलेंस ड्राईवर संक्रमित हुए हैं। जबकि यहां एक डॉक्टर तथा नेत्र फार्मासिस्ट पहले ही संक्रमित हुए थे । नगर के मुसफ्फरगंज मुहल्ले में 76 वर्षीय एक प्रमुख कार्पेट और कपड़ा व्यवसाई भी संक्रमित हुए हैं। इसी तरह लोहिया तालाब में एक छोटा दुकानदार पाजिटिव हुआ है। विन्घ्याचल थाना क्षेत्र के दूधनाथ चुंगी में 56, कंतित से 60 वर्षीय और शिवपुर से 27 वर्षीय युवक पाजिटिव हुआ है। रेलवे कॉलोनी का 38 वर्षीय रेलकर्मी के अलावा शेष ग्रामीण क्षेत्र के हैं।