अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया’ अपने सरल लेकिन प्रासंगिक कथानक से लोगों का दिल जीत रहा है। यह कहानी परिवारों के बीच खूबसूरत बंधन को सामने लेकर आयी है।यह शो जिन्‍दगी की उन छोटी-छोटी खुशियों को दिखाता है, जो एक परिवार की वजह से हमारे जीवन में आ सकती हैं। छोटे पर्दे की प्‍यारी जोड़ी सुमित राघवन (राजेश वागले) और परिवा प्रणति (वंदना वागले) भारत के सबसे चहेते परिवारों में से एक, वागले परिवार का अहम हिस्‍सा हैं और यह दोनों अपने परिवार की खुशहाली के पीछे छुपे राज बता रहे हैं।

वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परिवा प्रणति कहती हैं, ‘’पैक-अप के बाद हम सभी मिलकर हाउसी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का मजेदार गेम खेलते हैं और कभी-कभी पूल गेम का भी मजा लेते हैं। हम कभी-कभार सुमित के कमरे में कई सारे म्‍युजिकल सेशंस भी चलाते हैं, क्‍योंकि उनके पास हारमोनियम है और हमें मिलकर गाने में मजा आता है। इन गेम नाइट्स ने सचमुच हमारे रिश्‍ते को मजबूत किया है। आगामी एपिसोड्स में वागले परिवार छोटे पर्दे पर ‘अगर’ नाम का एक मजेदार खेल खेलता दिखाई देगा। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसकी शूटिंग में आया।‘’

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, ‘’सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखते हुए और सभी नियमों का पालन करते हुए पैक-अप के बाद हम हाउसी जैसे मजेदार खेलों और दूसरी एक्टिविटीज़ में लग जाते हैं। हमारे पास बहुत अच्‍छी सुविधाएं हैं और क्रिकेट खेलने के लिये एक मैदान भी है। हम पूरा मजा लेते हैं। खेल को गंभीरता से खेलने की बजाय हम मस्‍ती के लिये चिल्‍लाते और शोर मचाते हैं। मेरे पास यहां मेरा हारमोनियम है तो कभी-कभी हम मजेदार म्‍युजिक सेशंस और कराओके सेशंस चलाते हैं। सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि एक-दूसरे के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने से हमारा रिश्‍ता मजबूत हुआ है। ‘

सखी वागले की भूमिका निभा रहीं चिन्‍मयी साल्‍वी ने कहा, ‘’खेलों से लोग जुड़ते हैं और यह बात हमारी फेमिली पर बिलकुल फिट बैठती है, क्‍योंकि मेरे साथ-साथ पूरा कास्‍ट और क्रू सेट पर बैडमिंटन, टेबल टेनिस और अन्‍य खेलों में शामिल हो जाता है। इससे हमें शारीरिक रूप से फिट होने में मदद मिली है और हमें एक-दूसरे के साथ ज्‍यादा समय बिताने और मस्‍ती करने का मौका भी मिला है। इससे तनाव सचमुच खत्‍म हो जाता है। मुझे बैडमिंटन बहुत पसंद है, इसलिये लीड में रहने पर मुझे मजा आता है, जबकि मेरे ऑन-स्‍क्रीन भाई शीहान कपाही को टेबल टेनिस के खेल में जीतना अच्‍छा लगता है। हम दोनों शाम को साइकलिंग का भी लुत्‍फ लेते हैं। कई शामों को तो हम खेलने में इतने डूब जाते हैं कि डिनर पर बुलाये जाने को भी अनसुना कर देते हैं और खेलते रहते हैं।‘’

*  ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से’, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी सब पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here