क्या आपके के नक्षत्र  का स्वामी मंगल ? क्या आप मंगल से परेशान हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिये बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगल मंगल आपके नक्षत्र का स्वामी हैं या फिर आप किसी भी तरह से मंगल से पीडित हैं तो क्या उपाय करें।

उपाय

👉जिन नक्षत्रों के स्वामी मंगल है (मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा) उन नक्षत्रों के व्यक्ति को प्रति मंगलवार को एक ताम्बे के लोटे में जल लेकर पीपल वृक्ष को अर्पित करना चाहिए। लाल रंग के पुष्प प्रति मंगलवार प्रातःकाल पीपल देव को अर्पण करें। तथा पीपल वृक्ष की 8 परिक्रमा अवश्य करें।

👉मंगल पीड़ित व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 10 से 15 मिनट ध्यान ज़रूर करना उत्तम चाहिए। क्योकि मंगल पीड़ित व्यक्ति में धैर्य की कमी हो जाती है, अत: धैर्य बनाये रखना चाहिए। मंगल पीड़ित को क्रोध नहीं करना चाहिए, एवं अपने आप पर नियंत्रण नहीं खोना चाहिए। किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं दिखाए और भौतिकता में लिप्त नहीं हों।

👉पीपल की लाल कोपल को (नवीन लाल पत्ते को) मंगल के दिन स्नान के जल में डाल कर उस जल से स्नान करें। किसी मार्ग के किनारे 8 पीपल के वृक्ष रोपण करें। पीपल के वृक्ष के नीचे मंगलवार प्रातः कुछ शक्कर (चीनी) डाले एवं अलसी के तेल का दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे लगाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here