Total Samachar महादेव के दर्शन को जब बब्बर शेर पहुंचा तो पुजारी को याद आए भगवान

0
74

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

आपके दरवाजे पर अगर बब्बर शेर आ जाए तो आपका क्या हाल होगा इसकी आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते , हालांकि अमरेली के एक शिवमंदिर की तस्वीरें देख कर आप को शायद कुछ कुछ अंदाजा लग सकता है जहा महादेव के दर्शन करने के लिए बब्बर शेर पहुंच गया।

ये वायरल तस्वीर गुजरात के अमरेली जिले की है जहां एक शिव मंदिर स्थित है इस शिव मंदिर के परिसर में अचानक से एक शेर आ गया मंदिर में मौजूद पुजारी ने अपने आपको मंदिर में कैद कर दिया और भगवान का भजन शुरू कर दिया। बिच में बिच में वो शेर को फटकार कर भगाने का भी प्रयत्न करता रहा लेकिन शेर काफी देर तक कभी मंदिर के एक द्वार तो कभी दूसर द्वार से घूरता रहा। मंदिर के चक्कर काटते शेर को देख पुजारी जी हे जगत जननी माता नाम की गुहार लगाने लगे और शेर के मंदिर परिसर से निकल जाने की प्रार्थना करते रहे
जब बब्बर शेर वह से चला गया और इस बात का पूरा इत्मीनान हो गया तब पुजारी जी की जान में जान आई

अमरेली और गिर के आसपास के कई इलाको में शेर और तेंदुए की दहशत लगातार बनी रहती है कई बार शेर रिहायशी इलाको में पशुओ का शिकार करते है तो कई बार तेंदुए लोगो को घायल कर मौत के घाट तक उतार देते है कल की घटना में ही अमरेली के जाफराबाद के सरोवडा गांव की एक वृद्धा को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here