सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.
- विन्ध्याचल में शुक्रवार को 4 पाजिटिव केस
मिर्जापुर । वासंतिक नवरात्र में कोरोना से बाधित विन्ध्याचल मेले को लेकर इस बार शारदीय नवरात्र में बाधा की विंध्यवासियों की चिंता बढ़ रही है। क्योंकि दो दिनों में पांच केस पाजिटिव आ गए हैं। मेले की शुरुआत के पूर्व दिवस शुक्रवार, 16/10 को जिले में आए कुल 15 में 4 केस विन्ध्याचल के ही है जबकि एक केस गुरुवार को पाजिटिव था ।
शुक्रवार को न्यू VIP और बंगाली चौराहा के 25-25 साल के दो युवक, रोडवेज बस स्टेशन का 29 साल और बस स्टैंड का 19 साल का किशोर पॉजिटिव हुआ है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के देवर्षिनगर कालोनी में 67 साल की मां और 47 साल का पुत्र, लक्ष्मण प्रसाद की गली में 34 साल का युवक तथा ग्रामीण अंचल में नरोइया, विजयपुर में 32, 34, 48 के तीन लोग जबकि 45 साल की महिला पॉजीटिव हैं। सभी रिश्तेमें हैं।