ज्योतिषाचार्य डा. सी.बी. सिंह
कोरोना वायरस की वजह से शादियों की तिथियां बदलना ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ है। अब इस वर्ष 20 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच शादियों के लग्न शुभ रहेंगे।
बनारस के महान ज्योतिषाचार्य सी.बी. सिंह ने बताया कि खर मास की समाप्ति के बाद 13 अप्रैल वैशाखी से शादियों के लग्न रखे गए थे। परंतु इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से शादियों के लगन आगे नवंबर, दिसंबर में बन रहे हैं। बताया कि दुर्भिक्ष मकर जीवे राज युद्ध पशु क्षय के अनुसार आजकल बृहस्पति जो नवग्रहों में गृहस्थ धर्म के कारक भी हैं। अपनी नीच राशि में दो दुष्ट ग्रहों शनि एवं मंगल के प्रभाव में हैं।
4 मई 2020 को मंगल कुंभ राशि में चले जाएंगे तथा 17 मई को बृहस्पति वक्र गति में आएंगे और 30 जून तक अपनी नीच राशि में ही संचरण करेंगे, जो विवाह के लिए बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। बताया कि इस समय पृथ्वी 180 अंश पर कालसर्प योग से ग्रसित चल रही है, यह स्थिति 16 जुलाई तक रहेगी। सूर्य के मिथुन राशि में राहु के साथ जाने पर आंशिक कालसर्प योग रहेगा तथा 1 सितंबर को पृथ्वी पूर्ण रूप से कालसर्प योग से बाहर निकलेगी। इसलिए विजयादशमी के दिन भी विवाह हो सकते हैं। परंतु पुनः नवंबर 20 तारीख को बृहस्पति 13 माह के लिए पूर्णरूपेण अपनी नीच राशि मकर में चले जाएंगे। इसलिए ग्रह उपचार के साथ 20 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच शादियों के लग्न शुभ रहेंगे।