अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह अब हिंदी फिल्मों में भी धमाके को तैयार हैं । वे शैलेश परासर निर्देशित फिल्म ‘युवा’ में एक मजबूत किरदार में नज़र आने वाली हैं ।
फ़िल्म युवा को लेकर हुई बातचीत में अक्षरा सिंह ने बताया कि यह फ़िल्म नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली बड़ी शानदार फ़िल्म होगी। इसमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर भी गहरी चोट की गई है। मेरे लिए यह फ़िल्म अहम है। फ़िल्म के सब्जेक्ट की जहां तक बात है, मुझे वह बेहद पसंद आया इसलिए ये फ़िल्म कर रही हूं।
अक्षरा ने आगे कहा कि मंजुश्री मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्माणाधीन हिन्दी फीचर फ़िल्म “युवा” , युवा संवेदना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फ़िल्म के निर्देशक हैं शैलेश परासर और छायांकन नरेश विश्वकर्मा करेंगे।
इस फिल्म का मुख्य आधार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ गरीबी से खुद को उपर उठाकर सफ़लता के मकाम तक पहुंचाने को लेकर है। फ़िल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक छोटे से गांव की लड़की फुटबॉल खेलकर अपने हुनर और जज़्बात को एक ऊंची उड़ान देती है। यही इस फ़िल्म का वन लाइनर है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के सार्थक संदेश भी देगा।
हिंदी फ़िल्म युवा की निर्मात्री डॉ मंजू कुमारी हैं। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री अक्षरा सिंह, श्वेता वर्मा, यशपाल शर्मा , कल्पना शर्मा, प्रमिला उप्रेति, शालू, मनोज मिश्रा,चेतन पंडित,अपर्णा मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव और अन्य कलाकार विभिन्न भूमिकाएं निभाएँगे।