अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

लकड़ी भवन को बढ़ावा देने के लिए ‘कैनेडियन वुड’ द्वारा एक वेबिनार हाल ही में आयोजित किया गया। फॉरेस्ट्री इनोवेशन कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईआई, इंडिया), जो ‘कैनेडियन वुड’ के नाम से लोकप्रिय है, बी.सी. कैनाडा के टिकाऊ तरीके से प्रबंधित वनों से कानूनी तरीके से मंगायी गयी लकड़ी से भवन निर्माण को सक्रियतापूर्वक प्रोत्साहन देता रहा है। यह अपनी काष्ठ प्रजातियों (वेस्टर्न हेमलॉक, एस-पी-एफ, दुगलस-फिर, येलो सेडार, वेस्टर्न रेड), विशिष्ट अनुप्रयोग और उपयोग की उचित विधियों के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु शैक्षणिक संगोष्ठियां एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करता है।

ये बनावट के कार्यों में लकड़ी के उपयोग के लिए, यह आर्किटेक्ट्स, डेवलपर्स, कंट्रैक्टर्स एवं हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल के साथ घनिष्ठतापूर्वक मिलकर काम करता है और चुने गये या पसंदीदा विनिर्माण जैसे कि टीएंडजी (टॉन्ग एंड ग्रूव), डब्लूएफ़सी (वुड फ्रेम कंस्ट्रक्शन), पोस्ट्स-आर-बीम्स या स्थानीय पत्थर के भी साथ मिलाकर कार्य करने हेतु सबसे उपयुक्त प्रजातियों एवं ग्रेड्स की सलाह देकर तकनीकी सहायता प्रदान करता है।

कैनाडाई आर्किटेक्ट और इंडस्ट्री की दिग्गज हस्ती, डेरेक न्यूबी को इस वेबिनार में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। डेरेक न्यूबी को मिश्रित-उपयोग, ऑफिस एवं शिक्षण सुविधाओं, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के क्लायंट्स के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है। एलईईडी (LEED) से मान्यता-प्राप्त और प्रमाणित पैसिव हाउस डिज़ाइनर, मिस्टर न्यूबी परिचालनगत उत्सर्जनों को घटाने के लिए पैसिव हाउस सिद्धांतों के जरिए और कथित उत्सर्जनों से निपटने के लिए टिंबर के उपयोग के जरिए दोनों ही तरीकों से भवनों में ग्रीनहाउस गैस के उत्सजर्न को कम करने के मुखर समर्थक हैं। वह आर्किटेक्चर इंस्टिट्यूट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और रॉयल आर्किटेक्चरल इंस्टिट्यूट ऑफ कनाडा के सदस्य भी हैं। वह अनेक म्यूनिसिपल एडवायजरी डिजाइन पैनल्स में शामिल रह चुके हैं और सरकारों को आर्किटेक्चर में लकड़ी के उपयोग की सलाह दे चुके हैं।

यह वेबिनार मास टिंबर स्ट्रक्चर्स के निर्माण के फायदों को विशेष रूप से संदर्भित करते हुए शुरू हुआ लकड़ी की इको-फ्रेंड्ली प्रकृति, उत्सर्जन घटाने की क्षमता, तेज निर्माण प्रक्रिया, लागत तुलनात्मकता आदि। सत्र के दौरान, डेरेक ने वेबिनार में शामिल लोगों को लकड़ी के विभिन्न इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स जैसे कि क्रॉस-लैमिनेटेड टिंबर, ग्लू, मास प्लाईवुड पैनल, नेल लैमिनेटेड टिंबर, डोवेल लैमिनेटेड टिंबर व अन्य के बारे में गहन जानकारी दी, और प्रीफैब्रिकेशन एवं मॉड्यूलर टेक्निक्स के परस्पर संबंध के बारे में विस्तार से बताया, जिनसे मास टिंबर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स की प्रक्रिया को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है। टिंबर कंपोजिट्स के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रजेंटेशन में मुख्य रूप से कनाडा के आर्किटेक्चरल केस स्टडीज एवं मास टिंबर प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। लकड़ी के उपयोग को लेकर इसके टिकाऊपन, आग से सुरक्षा, भूकंप के दौरान प्रदर्शन, कीट/फफूंद/नमी एवं ध्वनि से जुड़ी भ्रांतियां भी दूर की गयीं।

डेरेक न्यूबी ने बताया कि  ‘’आज दुनिया के अनेक हिस्सों में निर्माण कार्यों में मास टिंबर स्ट्रक्चर का चलन बढ़ रहा है। काष्ठ उत्पाद प्रौद्योगिकी और संसाधन प्रणालियों में प्रगतियों के चलते कनाडा में नवोन्मेषी तरीके से निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। कैनेडियन वुड द्वारा आयोजित वेबिनार में भारत के ऑडियंस को इस बारे में जानकारी देना एक शानदार अनुभव था। मैं वेबिनार में शामिल लोगों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने इसमें इतनी गहरी रूचि ली और कार्यक्रम में सक्रियतापूर्वक सहभागिता की।‘’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here