Total Samachar विश्व ब्राह्मण समाज – कल्याण ने वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मुरलीधर तिवारी को किया सम्मानित

    0
    220

    कल्याण : विश्व ब्राह्मण समाज – कल्याण नामक मशहूर सामाजिक संस्था ने शहाड के प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित मुरलीधर तिवारी को सम्मानित करने के लिये भव्य नागरी सम्मान समारोह व स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन किया ।

    कल्याण -पश्चिम के  सोनावणे कॉलेज में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में श्रीमती उषा मुरलीधर तिवारी, रामचन्द्र पाण्डे, विश्वनाथ दुबे, बबन चौबे, विजय तिवारी,  एडवोकेट आर. एम. तिवारी, पद्मिनी मैडम, अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, नागेश मिश्रा, अरविंद दुबे, अरुण दुबे, संदीप दुबे, आलोक पाण्डे, बी.पी. सिंह व अजय मिश्रा सहित मुम्बई व ठाणे के अनेकों समाजसेवी, साहित्यप्रेमी व ब्राह्मण समाज की ख्यातनाम हस्तियां उपस्थित थीं।

    सत्कार मूर्ति पंडित मुरलीधर तिवारी को संस्था के अध्यक्ष विजय पंडित तथा अन्य लोगों ने शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान- पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्ति उपरांत अपने ओजस्वी भाषण में पंडित मुरलीधर तिवारी ने सर्वप्रथम संस्था तथा उपस्थित मानवरों का हृदय से आभार मानते हुए समाजहित के लिए सदैव कार्य करते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज ने जब किसीको इतना कुछ दिया है तो समाजहित के कार्य करके वो ऋण उतारना सबकी जिम्मेदारी भी है। निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते रहने का मेरा हर प्रयास भविष्य में और भी दुगने जोश से जारी रहेगा। ऐसे सम्मान समारोह हर किसीके लिए ऊर्जा का कार्य और संकल्पों को और दृढ़ करते हैं।

    बता दें कि शहाड निवासी पंडित मुरलीधर तिवारी जी एम. एस. ई. बी. में वरिष्ठ इंजीनयर रह चुके हैं और सेवा संपूर्ति के उपरांत ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए अनवरत अपनी विशेष सेवाएं दे रहे हैं। विशेषतः ब्राह्मण समाज के विवाहयोग्य हो चुके बालक-बालिकाओं का योग्य विवाह स्थल ढूंढने से लेकर विवाह सम्पन्न कराने तक की पूरी जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार करते हुए वे सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उनके इसी निःस्वार्थ सामाजिक कार्यों व प्रशंसनीय उपलब्धियों को देखते हुए विश्व ब्राह्मण समाज संस्था-कल्याण ने पंडित मुरलीधर तिवारी जी का भव्य नागरी सत्कार करने का निर्णय लिया था।

    सम्मान समारोह की सफलता के लिए इसके आयोजक डॉ.विजय पंडित (अध्यक्ष)  और कार्यकारिणी मंडल के सभी सदस्यों ने उल्लेखनीय व सराहनीय प्रयास किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here