अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
ऑल्ट बालाजी का हाईस्कूल यूथ ड्रामा पंच बीट 2019 में रिलीज़ हुआ था और यह दर्शकों के चहेते शोज़ में से एक बन गया था। इस शो के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण था शो का युवाओं से प्रासंगिक होना, इसकी अनोखी स्टोरी लाइन होना और इसमें तगड़ा मसाला होना । पहले सीज़न को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था और दर्शकों ने इस शो में जो एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर डोज़ रहा उसे बेहद पसंद किया था।
अब दो साल बाद, यह शो एक बार फिर अपने दूसरे सीज़न के साथ ये लौट आया है। दूसरे सीज़न के शो में रोमांस, ड्रामा, ग्लैमरस पार्टीज़ की बात हो या फिर पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस की इसमें सब कुछ एकसाथ देखने को मिल रहा है । पंच बीट सीजन 2 अपने पहले सीज़न से और अधिक बेहतरीन कहा जा सकता है।
बता दें कि शो में एक बार फिर से इसके लोकप्रिय किरदार लौट रहे हैं। राहत और रणबीर के बीच एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबला होनेवाला है। प्रियांक शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा यह किरदार निभा रहे हैं। इस बार शो अपने पूरे चरम पर होगा और हो सकता है कि इस बार परिणाम की घोषणा हो जाए।
इस शो का निर्माण अक्षय चौबे ने किया है। ये आपको देहरादून की वादियों के खूबसूरत नज़ारों की सैर करायेगा। शो में आपको खूबसूरत पहाड़ नजर आने वाले हैं । शो में शानू सिंह राजपूत ने खूबसूरत तरीके से सिनेमेटोग्राफी करते हुए दृश्यों को अपने कैमरे में बड़ी खूबसूरती से कैद किया है। राहू कृरूप और प्रेम कुमार के प्रोडक्शन डिज़ाइन के भी सब कायल हो जाएंगे। उच्च वर्गीय परिवारों में जो अंदाज़ और रहन-सहन का तरीका होता है, उनके घरों को, लोकेशन वगैरह को खूबसूरती से दर्शाया जा रहा है । साथ ही साथ बॉक्सिंग रिंग में ट्रेनिंग सेशंस तो हैं, ही उन्हें भी काफी खूबसूरती से दिखाया गया है।
शो को शुरुआत से ही आप पसंद करने लगेंगे और आपको यह शो निराश नहीं करेगा। बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि यह शो आपको एक मर्डर मिस्ट्री या मौत के रहस्य की गहराई में जाने के लिए मजबूर कर देगा । इस बार जो शो का लेखन है, वह बेहद कसा हुआ है और यह आपके ध्यान को भटकने नहीं देता है।
इस बार सीज़न में सिर्फ मर्डर का जो एंगल है, वही नया नहीं है बल्कि इस बार आपको मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स देखने का भी मौका मिलेगा। शाहबाज़ खान ने एक्शन निर्देशक के रूप में शानदार एक्शन सीक्वेंस वाले दृश्य फिल्माए हैं। खासतौर से रणबीर और राहत के बीचवाले दृश्यों को खूबसूरती से फिल्माया गया है।
शो की खासियत इसका संगीत भी है। पंच बीट एंथम एक बार फिर से आपके दिल को छू लेगा। फिर उर्फी जावेद और प्रियांक के बीच जो बाजी लगी है या फिर फ्रेशर पार्टी के दृश्य, कई दिलचस्प सीक्वेंस और बैकग्राउंड म्युज़िक भी आपको इस शो को देखने के लिए आकर्षित करेगा। श्रीरंग लाध की कोरियोग्राफी भी कमाल की है।
शो की लीड किरदारों में प्रियांक शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, सम्युक्ता हेगड़े, हर्षिता गौर, ख़ुशी जोशी ने बेहतरीन काम किया है। फिर बात राहत और रणबीर के नए अवतार की ही क्यों न हो, दिल्ली के दोनों ही शर्मा ने शानदार काम किया है। शो में अन्य कास्ट की बात करें तो काजल त्यागी, निखिल भांबरी, सिन्धुजा तुरलापति, अनुज चौधरी, रुशैद राणा, कस्तुरी बनर्जी, मृणमई कोलवलकर ने शानदार काम किया है।