ग्लैमर के शिखर पर रहने वाले शख्स इरफान सार्वजनिक जीवन में कितना नम्र और सहज थे उसे देख सकते हैं कि जब एक राष्ट्रीय युवा एकता शिविर में पहुंचते हैं और गांधीवादी सुब्बाराव जी को देखते ही उनके चरण स्पर्श करते हैं।ये क्षण सभी युवाओं के दिलों में जगह बना देता है। कौन जानता था यह इरफान युवाओं के बीच संस्कारों का बीज मंत्र जगाकर अनंत यात्रा पर निकल जाएगा।
बहुत याद आएंगे आप इरफान भाई। आपकी सहजता और आपकी विनम्रता ।प्रभु महान आत्मा को शांति और परम धाम दे। ओम शान्ति 🙏🙏