सुरेश चोपड़ा, संवाददाता, गुजरात
गुजरात। गुजरात की एक बेटी ने ऐसा रिकार्ड रिकार्ड बनाया हैं जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। गुजरात के बेटी के द्वारा बनाया गया रिकार्ड भी गिनीज़ बुक आफ वर्ड रिकार्ड्स में दर्ज हैं। ये रिकार्ड भी गुजरात काल बेटी ने अपने बालों को लेकर गिनीज़ वर्ड रिकार्ड में दर्ज कराया हैं।
ये हैं निलांशी पटेल. 18 बरस की हैं, गुजरात से हैं. खबरों में इसलिए हैं क्योंकि एक बार फिर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की वेबसाइट के मुताबिक, किसी टीनेजर के सिर पर सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड निलांशी ने अपने नाम किया है. और ऐसा उन्होंने तीसरी बार किया है. सबसे पहले 2018 में निलांशी का नाम पहली बार गिनीज़ बुक में आया था
बालों की लम्बाई को लेकर बनाया रिकार्ड
तब उनके बालों की लंबाई 170.5 सेंटीमीटर थी. 2019 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर निलांशी ने नया रिकॉर्ड बनाया. उनके बालों की लंबाई 190 सेंटीमीटर नापी गई. और अब निलांशी के बाल 200 सेंटीमीटर लंबे हो गए हैं.