लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह ने आज पूर्वान्ह इको गार्डेन से जुलूस के साथ चलकर भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों एवं स्थानीय लोगों के साथ आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज होते हुए लखनऊ मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की मौजूदगी में मध्यान्ह अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के श्री प्रदीप सिंह एडवोकेट ने पर्चा दाखिल कराया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज सड़क से लेकर सदन तक युवाओं के हक और हुकूक के लिए संघर्षरत है। उन्होने कहा कि योगी सरकार के राज में रोजगार के अवसर निरन्तर कम होते जा रहे हैं नई भर्तियों पर रोक लगी हुई हैं, आये दिन भर्तियां भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ रही हैं। उन्होने अपील की है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाकर युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज को मजबूत बनायें।

पर्चा दाखिल करने के इस मौके पर प्रमुख रूप रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री मनोज तिवारी, श्री पंकज तिवारी, विचार विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ ध्रुव कुमार,श्री मुन्नू सिंह चौहान,श्री राजेश सिंह काली, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री आसिफ रिजवी रिंकू एडवोकेट, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री संजय सिंह, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अंजनी शुक्ला पिन्टू, श्री सिकन्दर अली, सुश्री आस्था तिवारी, सुश्री वंदना सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री सरोज तिवारी, श्री रमेश श्रीवास्तव एवं श्री मनोज तिवारी, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारीगण केकेसी कालेज के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ल,श्री हरिशंकर सिंह चौहान श्री रविभूषण यादव राजन, छात्र नेता श्री सोनू गांधी, केकेवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अवधेश यादव, श्री राजीव तिवारी एवं श्री संजय शुक्ला, डीएवी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ल, विद्यान्त कालेज के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय बाजपेयी आदि छात्र नेताओं ने श्री बृजेश कुमार सिंह को अपना समर्थन देते हुए नामांकन में बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार ंिसंह ने कहा कि यदि हम सदन में पहुंचते हैं सबसे पहले बेरोजगार युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे हिंदुस्तान युवाओं का देश है करोड़ों युवा आज स्नातक होकर भी अपने घर में बैठे हैं उनके दर्द और उनकी आवाज को समाज के बीच में सदन तक पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास करूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here