Total Smachar सरल केयर की यह मुहिम, सुरक्षित रहे सारा देश

0
264

 

लखनऊ : सरल केयर फाउंडेशन की ऑन लाइन एक्टिविटी “मी एंड माय वाच” में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी खूबसूरत हाथ वाली घड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की। कुछ लोगो ने मैचिंग ड्रेस में फोटो शूट की थी।” लॉक डाउन के समय जहां लोगों का समय नहीं व्यतीत हो रहा था, वही घड़ियों के साथ खूबसूरत अंदाज़ में समय जल्दी ही व्यतीत हो गया।

ऑन लाइन एक्टिविटी की जरूरत : सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा करके लोगो को अपने घरों में सुरक्षित अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा। जिससे लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके। घर मे रहते हुये लोग तनावग्रस्त ना रहे उनका समय आराम से काटता रहे इसके लिए सरल केयर फाउंडेशन “हर दिन एक नई एक्टिविटी” की शुरुआत की।

‘मी एंड माय वाच’ एक्टिविटी में हिस्सा लेने वालों में आकांक्षा शुक्ला, डा.मृणालिनी शाही, नीलम पोरवाल, डा.हिमांगी दूबे, शरद अग्रवाल, सुनीता राय, शिखा उपाध्याय, संगीता सिंह, ललिता प्रदीप, डा.रंजना वर्मा, इशिता रस्तोगी, अनामिका चौधरी, सुभाष मिश्रा, रश्मि मेहरोत्रा, निशा मिश्रा, नलिनी मिश्रा, नीरजा शुक्ला, तान्या मिश्रा, रीना त्रिपाठी, दीक्षा जैन, अनुराग महाजन, वर्णिका शुक्ला, रुचि रस्तोगी, विनीता श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, रश्मि सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, अल्पना त्रिपाठी, काव्यंजली सिंह चौहान, शिवानी सिंह, रिचा अमित, अनिता सिंह, संचिता, रेनू अग्रवाल, ममता यादव, बीना वर्मा, प्रथमेश दीक्षित, मनमीत कोर, रीता सिंह, रुचि जैन, शिखा शुक्ला, रश्मि पाठक, दीपिका अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, वंदना सिंह, शचि

अवस्थी, अमिता सिंह, सुरभि तिवारी, शालिनी श्रीवास्तव, अर्चना गोस्वामी, आरती सिंह, आभा सिंह, रितु गुप्ता, गौरी सिंह, रितु गोर, मनीषा दोहरे, अर्चना पंत, नेहा सिंह, आभा शर्मा, शुचि त्रिपाठी, शिप्रा यादव, संगीता रास्तोगी, सुधा चौधरी, ऋषिभा सिंह, कल्पना त्रिपाठी, नविता श्रीवास्तव, शैली द्विवेदी, हेमलता त्रिपाठी, स्वरा त्रिपाठी, सपना रावत, खुशी, ताशी, रामन्शी मिश्रा, पर्निका श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, ओम सिंह, स्नेहिल पांडेय, पंकज सिंह, अलका सहाय, डाक्टर श्वेता श्रीवास्तव ‘मधुर’, हेमा खत्री, रंजीता स्वरूप, स्वाति अहलूवालिया , सुधा सिंह, वर्षा चौहान, रुचि खान, आरती पाल, सुराभी शर्मा, युक्ता अवस्थी, चेतना पांडेय, श्रद्धा वाजपई, दिशा वाजपई, जान्हवी सिंह, जारा खान, रागिनी दीक्षित, शक्ति वाजपई, नेहा सिंह, शर्मिला सिंह, अनुन्या बनर्जी, श्रष्टि भलोठिया, दीप्ति पांडेय, स्मृति सिंह, रानू सिंह, रुद्र सिंह, रेहाना परवीन, पायल श्रीवास्तव प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here