अमित मिश्रा

 

महिला दिवस : महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष मशहूर समाजसेविका तथा वरिष्ठ लेखिका कविता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता सिंह, सचिव प्रतिभा यादव द्वारा बरौला सेक्टर -49  में जरुरतमंदों को कपड़े, मिठाइयां,  बिस्किट,चिप्स इत्यादि वितरित किए गए.इसके साथ ही महिलाओं को कोरोना से बचने के उपाय और उनको उनके अधिकारों के बारे में बताया गया.

संस्था की विशेषता यह रही है कि इस तरह के आयोजन वह लगातार करती आई है जिसका लाभ अबतक हजारों जरूरतमन्दों को मिला है. विशेष बात ये कि संस्था राजनीति से दूर है. निःस्वार्थ जनहित के कार्य इस संस्था की रगों में हैं. अत्यन्त कर्मठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सेवा से नोएडा लगातार प्रफुल्लित हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here