अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द पूरी तरह वैक्सीनेट करने के इरादे से देशभर में अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अहमदाबाद नगर निगम ने एक सख्त रास्ता अपनाया है. अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने ऐलान किया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र लोगों ने अगर वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है तो वो AMC कि सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
AMC यानी के अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखे जाने के बाद ये फैसला लिया है. कल से ये फैसला AMTS की बसों, BRTS की बसों, कांकरिया लेक फ्रंट और चिड़ियाघर, साबरमती रिवरफ्रंट, पुस्तकालयों, जिमखानों, स्विमिंगपूल, AMC स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और AMC की अन्य बिल्डिंगों में लागू कर दिया गया जिसकी आज पड़ताल करने न्यूज 24 की टीम ऐसे ही कुछ स्थानों पर पहुंची।
अहमदाबाद शहर में 46 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है और अन्य 26.93 लाख लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं. AMC के मुताबिक अभी बी 9.30 लाख से ज्यादा लोगों ने अभी भी पात्र होने के बावजूद वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. कल से यात्रियों को बस में सफर करने के लिए वैक्सीनेशन के सेकंड डोज का सर्टिफिकेट दिखाना ज़रूरी हो गया है जिसके बाद यात्रियों को सर्टिफिकेट दिखाने पर ही टिकट दियाजा रहा है। इस फैसले को सख्ती से लागू करने के इरादे से 163 BRTS बसों में लगभग 390 स्टाफ की नियुक्ति की गई है. ऑपरेशन डिवीजन के अधिकारी, तीन सुरक्षा अधिकारी, 16 फील्ड अधिकारी और 11 सतर्कता कर्मचारी भी 298 बसों के बेड़े में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच करेंगे.
दरअसल दिवाली की छुट्टियों के बाद गुजरात में फिर बढ़ने शुरू हुए कोरोना के केस , पिछले तीन दिनों में गुजरात में 40 से ज्यादा केस सामने आने लगे है जो दीपावली के पहले की तुलना में दुगने है अहमदाबाद में जहाँ 0-2 केस की औसत थी वहां पिछले 3 दिनों में 15 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे है ऐसे में मणिनगर के इसनपुर और चांदलोडिया इलाकों में माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन में भी डिक्लेअर कर दिया है , कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते 4 महीने बाद अहमदाबाद में फिर लौटा माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और इसी के चलते कॉर्पोरेशन ने टेस्टिंग बढ़ा दी है और सभी एंट्रिय पॉइंट पर एक बार फिर सख्ती से स्क्रीनिंग शुरू हो गई है वही राज्य मेे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया गया है। शहरभर में कोरोना जांच के लिए 35 से 40 डोम तैयार कर कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे। इनमें रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के प्रमुख बस अड्डों पर भी टेस्ट करना शामिल है।