16 फरवरी 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने हेतु यलो लाइन कैंपेन का शुभारंभ माननीय कुलपति, प्रो आलोक कुमार राय, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य संस्थान से आए विवेक अवस्थी एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से पीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने का प्रतीकात्मक सन्देश दिया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने तंबाकू का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों एवं तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित पोस्टर का भी उद्घाटन किया एवं कुलपति जी ने परिसर में तंबाकू मुक्त अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उपस्तिथ समस्त विद्यार्थियों के साथ तंबाकू मुक्त परिसर पदयात्रा के द्वारा सभी से तंबाकू का सेवन ना करने की अपील की|
स्वयं सेवकों ने परिसर को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने हेतु पदयात्रा के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लोगो को गुलाब की कली देकर उन्हें तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर उनसे तम्बाकू छोड़ने की अपील की।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रो पूनम टंडन छात्र कल्याण अधिष्ठाता, श्री संजय मेधावी कुलसचिव, प्रो राकेश द्विवेदी, मुख्य कुलानुशासक, प्रो रूपेश कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो संगीता साहू निदेशक आइक्यूएसी, डा दुर्गेश श्रीवास्तव निदेशक आईपीपीआर, प्रो अनूप कुमार भारतीय विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग, डा केया पाण्डेय, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के विभिन्न सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा ओ पी शुक्ल, डा राहुल पाण्डेय, डा राजेश्वर यादव, डा मोहिनी गौतम व स्वयंसेवक उपस्तिथ रहे | उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी मेडिसिन के छात्राओं , राष्ट्रीय सेवा योजना लविवि एवं उत्तर प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त सौजन्य से किया गया |