
जितेन्द्र सिंह
गुजरात का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बन चूका स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यह 25 मार्च को देशभर में घोषित लॉकडाउन के करीब 7 महीने बाद खुला है .देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 25 मार्च से ही कई प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था। इनमें से कई पर्यटक स्थलों को अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिशा-निर्देशों के साथ अब खोला जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात में पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद्र के तौर पर मशहूर स्टैचू ऑफ यूनिटी को शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है .
दुनिया की सबसे ऊँची सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 फीट ऊंची प्रतिमा को लगभग सात महीने बाद कुछ नियमो के साथ खोला गया है .सरदार एकता ट्रस्ट ने इसे लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना काल में यहां आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इन नियमो के मुताबिक अब रोजाना केवल 2,500 पर्यटकों को ही यहां पहुंचने की अनुमति होगी, जबकि लॉकडाउन से पहले रोजाना यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग 15,000 थी। 153 मीटर की ऊंचाई पर स्थित व्यूअर्स गैलरी में जाने की अनुमति केवल 500 लोगों को दी जाएगी . यह दो घंटे के स्लॉट में ही उपलब्ध होगा और टिकट विंडो से कोई टिकट नहीं बेचा जाएगा तमाम बुकिंग ऑनलाइन होगी । पर्यटकों को केवल उन्हीं स्लॉट में प्रवेश की अनुमति होगी, जिसके लिए टिकटों की खरीद उन्होंने की होगी। पर्यटकों को यहां लाने वाली बसों और उन्हें यहां से ले जाने वाली बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा
















