भूमिका, संवाददाता, मध्य़ गुजरात
कोरोना वायरस ने फिर से एकबार लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. . अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.दरअसल 26 मार्च को 40 लोगो के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद से मामले बढ़ते रहे और आकड़ा 70 तक पहुंच गया है
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर से दो प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईटी-गांधीनगर काफी प्रभावित हुए हैं और इन दो संस्थानों में सक्रिय मामलों की कुल संख्या शतक पूरा करने को है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद में इस समय संक्रमण के 70 मरीज हैं जबकि आईआईटी -गांधीनगर में 25 मरीज हैं।
एक जानकारी के मुताबिक 12 मार्च तक कुछ मामलों को छोड़कर आईआईएम-अहमदाबाद का परिसर लगभग कोरोना मुक्त था। लेकिन इसके बाद संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी। इनमें से कई में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। शुरुआती पांच मामले 12-13 मार्च को सामने आए थे। अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ कमिश्नर मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में फिलहाल 70 लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हे एक अलग डॉम में रखा गया है और वहा एक डॉक्टर २४ घंटे उनकी निगरानी में है। इतनी बड़ी तादाद में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईआईएम-अहमदाबाद सभी विद्यार्थियों और वहां रहने वाले लोगों की निशुल्क आरटी-पीसीआर जांच कर रही है वही गांधीनगर आईआईटी में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संस्थान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 25 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए। जिन्हे ट्रीटमेंट दी जा रही है वही गांधीनगर सर्किट हाउस में आज मैनेजर सहित 17 लोग पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है
गुजरात में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है.वहीं, अन्य राज्यों के साथ गुजरात में भी कोरोना ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. आईएएम से किसी भी प्रकार का बयां नहीं आया है लेकिन कवीड पॉजिटिव के मामले बढ़ने के बाद से प्रशाशन ने सख्ती शुरू कर दी है , वही पुरे गुजरात में पिछले २४ घंटे में पिछले 24 घंटों में 2252 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,03,118 पहुंच गई है वही 24 घंटो में 8 की मौत हो गई है 1731 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया , इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या12,041 है