सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने आज जामनगर के सरकारी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 400 बेड का कोविड केयर सेंटर क वर्चुअल लोकार्पण किया , रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से एक हफ्ते के भीतर बनाये गए इस कोविड केर सेंटर से इस समय कॉरोना महामारी से लड़ने में काफी मदद मिलेगी।
एक हफ्ते पहले ही रिलायंस फाउंडेशन ने गुजरात के जामनगर में कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की बात कही थी जिसमे से 400 बेड का पहला सेंटर आज लोगो की सेवा में समर्पित किया गया अगले सप्ताह अन्य 600 बेड वाला सेंटर भी बनकर तैयार होने की उम्मीद है , बताया जा रहा है की इस महामारी की परिस्थिति में इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त में दी जाएँगी। अस्पताल में सभी जरूरी स्टाफ, चिकित्सा सहायता, मेडिकल उपकरण, अन्य डिस्पोजेबल वस्तुओं को रिलायंस द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती राज्य सरकार की तरफ से की जाएगी. जामनगर बड़ा शहर है इसलिए आसपास के जिलों से भी मरीज यहां पहुंच रहे हैं. कोविड सेंटर बनने से जामनगर के अलावा खंभालिया, द्वारका, पोरबंदर और सौराष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.. इसके अलावा रिलायंस गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति पर ध्यान देगी।