जितेन्द्र सिंह
भरुच जिले के अकलेश्वर तहसील में आये अमरतपुरा और सारंगपुर रेलवे ट्रैक से 3 ट्रेवल बैग में हत्या बाद एक व्यक्ति के कटे अंगों और धड़ के विच्छेदन के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में भरूच एलसीबी को बड़ी सफलता मिली है। पूरे नरसंहार के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठ और उसके पीछे लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग सामने आई है। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाली एक बांग्लादेशी महिला समेत दो बांग्लादेशियों और एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है।
अंकलेश्वर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पुलिस में पकड़े जाने की धमकी दे कर रुपये वसूल कर अकबर को तीन बांग्लादेशी और १ रिक्शा चालक ने खाने में नसे की गोलिया खिलाकर मोत के घाट उतार दिया था। चारो आरोपीने पुलिस से बचने हेतु अकबर के बॉडी के अंगो को काट कर ३ ट्रैवेलर बेग में भर कर रिक्शा में ले जाकर अकलेश्वर तहसील में आये अमरतपुरा और सारंगपुर रेलवे ट्रैक पर फेक कर नौ दो ग्यारह हो गए थे।
संदिग्ध हालत में गिरी बैगों को देखकर गॉव वालो ने पुलिस को जानकारी देते हुए पुलिस ने मौके पर पहुच कर बैग खोलकर देखते ही पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए थे। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर उसकी जाँच पर लग गई थी । पोलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध रिक्शा और लेसीना जाकिर अब्दुल मुल्ला,मुफिस महमद मुल्ला,अजोम समसू शेख और रिक्शा चालक नौसाद इद्रीस खान को ढूंढ कर धर दबोचा हैं। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।