Total Samachar गुजरात में कल से हुई अंतराष्ट्रीय पतंग उतसव की शुरुआत ,आसमान में दिखा जी20 की मेजबानी का जलवा

0
109

मनोज राजपूत

गुजरात में कल से हुई अंतराष्ट्रीय पतंग उतसव की शुरुआत ,आसमान में दिखा जी20 की मेजबानी का जलवा, कोरोना महामारी के चलते दो सालो से रद्द हो रहा वाइब्रेंट इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का इस बार सीएम भूपेंद्र पटेल के हाथो धूमधाम से आगाज हुआ है , इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2023 का समारोहआज से जनवरी से 14 जनवरी के बीच अहमदाबाद सहित कई शहरों में होगा. यह आयोजन G20 की थीम पर आधारित है , इस समारोह में G20 देशों के पतंग बाजो के साथ-साथ दुनियाभर के करीब 75 देशों के पतंगबाज शामिल हुए है।

ईस साल पतंगबाजी के शौकीन करीब 75 देशों के लोग ने एक ही समय में पतंग उड़ाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास किया.  गुजरात के आसमान में भारत के G20 के साथ अलग अलग आकार में विशेष पतंगें नजर आई , इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में आने वाले लोग “वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” की थीम के साथ G20 लोगो वाले एक विशेष G20 फोटो बूथ पर तस्वीरें और सेल्फी ले सकेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पतंग महोत्सव के दौरान ऐसे-ऐसे पतंग आसमान में उड़ते मिलेंगे जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे. वाइब्रेंट इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल को लेकर इस बार लोगो में बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा हिअ वैसे इस पतंग उत्सव में आधिकारिक तौर पर ५३ देशो के पतंगबाज़ हिस्सा ले रहे है। अब तक कुल १२५ विदेशी पतंगबाजों ने अहमदाबाद के रिवर फ्रंट पर पतंगबाज़ी का लुत्फ़ लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here