जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे। राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का आभार जताया। जयशंकर इस बार भी गुजरात से राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार हैं। उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने जा रहा है। हालांकि इसके पहले 24 जुलाई को चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
गुजरात में राज्यसभा की कुल 3 सीटों खाली होनी हैं। एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने वाला है। ऐसे में तीनों सीट के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है। गुजरात से राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 8 पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है।
२४ जुलाई को गुजरात से राजयसभा की ३ सीटों पर से एक पर विदेश मंत्री को रिपीट किया गया है लेकिन बाकी दो नामो की घोसना अभी नहीं की गई है सूत्रों की माने तो बाकी दो नामो से एक क्षत्रीय और दूसरा ओबीसी समाज में हो सकता है। कम संख्याबल को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार राजयसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का तय किया है