सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

विधानसभा उपचुनावों में तमाम विधायकों को मिली बीजेपी से उम्मीदवारी

लोकसभा चुनावो के साथ गुजरात में ५ विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होने है और इसकी वजह ये है की ४ कोंग्रेसी और एक निर्दलीय विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। अब बीजेपी ने एक निर्दलीय और बाकी कांग्रेस छोड़कर आये इन सभी पूर्व विधायकों को इनाम देते हुए उन्ही के विधानसभा क्षेत्रो से उपचुनावों में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों की बात करे तो सबसे बड़ा नाम अर्जुन मोडवाडिया का है जिन्होंने ४० साल कांग्रेस में रहने के बाद हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है वो इस्तीफे से पहले कांग्रेस से विधायक थे अब उसी सीट पर बीजेपी से ताल ठोकेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर आये सी जे चावड़ा को विजापुर सीट से , अरविन्द लाडाणी को माणावदर से और चिराग पटेल को खम्भात से उम्मीदवार बनाया है जबकि निर्दलीय धर्मेंद्र सिंह वाघेला को वाघोडिया सीट से उम्मीदवारी मिली। २०२२ में ये तमाम नेता विधायक बन कर विधानसभा पहुंचे थे मगर इस्तीफे के बाद अब एक बार फिर जनता के बिच ये बीजेपी के लिए वोट मांगने पहुचेगे

ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल बीजेपी के उन नेताओ की है जिन्होंने गत विधानसभा चुनावो में हालिया घोषित उम्मीदवारों से दो दो हाथ किये थे और अब उन्ही के साथ मिलकर प्रचार भी करना होगा और वोट भी मांगने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here