सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात

आईेये हम आपको बताते हैं एक ऐसे केश के बारे में जिसे आप सुन कर हैरान हो जायेगे। एक ऐसा केश जिसमें भगवान के करेक्टर पर ही सवाल उठा दिया…. आधार बना उनकी रास लीला…… 16000 गोपीयों के साथ रास लीला करने वाले भगवाने के खिलाफ केश हो गया…. अब आप तो समझ ही गये होगें हम किस भगवान की बात कर रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं कि रास रचैया भगवान श्री कृष्ण की……  ये खबर सुनने के बाद एक फिल्म ohh My God की याद आ गई…

हैरान  करने वाली बात ये भी हैं भगवान श्री कृष्ण पर केश भारत में नही बल्कि विदेशी धरती पौलेण्ड में हुआ…. इस केश को करने वाली पोलैंड की ही एक नन थी…. जिसने भगवान के करेक्टर को आधार बना कर उन पर केश कर दिया….. आईये विस्तार से जानते हैं इस केश के बारे में…..

पोलैंड में भगवान कृष्ण के खिलाफ केस

दुनिया भर में तेजी से बढ़ता हिंदू धर्म का प्रभाव देखिये कि वारसॉ, पोलैंड में एक नन ने इस्कॉन के खिलाफ एक मामला अदालत में दायर किया था ।

नन ने अदालत में टिप्पणी की कि इस्कॉन अपनी गतिविधियों को पोलैंड और दुनिया भर में फैला रहा है और पोलैंड में इस्कॉन ने अपने बहुत से अनुयायी तैयार कर लिए है। अत: वह इस्कॉन पर प्रतिबन्ध चाहती है क्योंकि उसके अनुयायियों द्वारा उस ‘कृष्णा’ को महिमामंडित किया जा रहा है, जो ढीले चरित्र का था और जिसने १६,००० गोपियों से शादी कर रखी थी। 

इस्कॉन के वकील ने न्यायाधीश से अनुरोध किया : “आप कृपया इस नन से वह शपथ दोहराने के लिए कहें, जो उसने नन बनते वक्त ली थी”

न्यायाधीश ने नन से कहा कि वह जोर से वह शपथ सुनाये, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती थी। फिर इस्कॉन के वकील ने खुद ही वह शपथ पढ़कर सुनाने की न्यायाधीश से अनुमति माँगी।

 न्यायाधीश ने आज्ञा दे दी ,

 इस्कॉन के वकील ने कहा पुरे विश्व में नन बनते समय लड़कियां यह शपथ लेती है कि “मै जीजस को अपना पति स्वीकार करती हूँ और उनके अलावा किसी अन्य पुरुष से शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाउंगी”। 

 

इस्कॉन के वकील ने कहा, “न्यायाधीश महोदय  तो यह बताइये कि अब से पहले कितने लाख ननों ने जीसस से विवाह किया और भविष्य में कितनी नन जीसस से विवाह और करेंगी।  

भगवान् कृष्ण पर तो सिर्फ यह आरोप है कि उन्होंने 16,000 गोपियों से शादी की थी, मगर दुनिया में दस लाख से भी अधिक नने हैं, जिन्होंने यह शपथ ली है कि उन्होने यीशु मसीह से शादी कर रखी है। 

भगवान श्रीकृष्ण की जीत

अब आप ही बताइये कि यीशु मसीह और श्री कृष्ण में से कौन अधिक लूज कैरेक्टर (निम्न चरित्र) हैं? साथ ही ननो के चरित्र के बारे में आप क्या कहेंगे? 

न्यायाधीश ने दलील सुनने के बाद मामले को खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here