सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात

गुजरात। कोरोना की वजह से अब जानवरों पर भी खतरा मंडरा रहा हैं और ऊपर से ये गर्मी आफत और बढ़ा रही हैं। यही वजह हैं कि अब ये गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया चिड़ियाघर में जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना के डर और लगातार बढ़ रही हैं गर्मी की वजह से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूरे चिड़ियाघर को न सिर्फ सेनेटाईज किया जा रहा हैं बल्कि जानवरो को ज्यादा गर्मी न लगे इसके लिये भी समुचित व्यवस्था की जा रही हैं।  पूरे चिडीया घर को समय-समय पर कोरोना के कारण सेनेटाईज किया जा रहा हैं। अब जब अहमदाबाद में तापमान 45 डिग्री हो रहा है, तो जानवरों के लिए कूलर भी लगाए गए हैं।

अहमदाबाद स्थित कांकरिया प्राणी संग्रहालय यानि कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में पशुओं को गर्मी से राहत पहुँचाने और कोरोना से संक्रमण से बचाने के लिए कुछ खास प्रकार से व्यवस्थाए की गई हैं। हर साल की तरह इस साल भी गर्मी से प्राणियों के संरक्षण के लिए कई उपाय किए हैं। ग्रीन नैट की व्यवस्था की गई हैं। जो तेज धूप के इन्फ्रारेड किरणों को काटता हैं और तापमान कम करता हैं। एयर कूलर्स लगाए हैं जिस से प्राणियों को ठंडी हवा मिल सकें. उनके खाने में पानी वाले फल यानि तरबुच,शकरकंद, ककड़ी इत्यादि को शामिल किया गया हैं. पक्षियों के कुंड में पानी की आपूर्ति बनी रहे उसकी भी व्यवस्था कर दी गई हैं.

गर्मी से कोई प्राणी बीमार न हो, पीने का पानी 24 घंटे उपलब्ध रहे, खाने में कोई तकलीफ न हो. इन सभी चीजों का ठीक से ध्यान रखा जा रहा हैं. सभी प्राणियों को 24 घन्टे ऑब्सर्वेशन में भी रखा जा रहा हैं, कोरोना की महामारी के चलते भले ही पर्यटकों का आना जाना नहीं है।  लेकिन इसके बावजूद नियमित तौर पर पररिसर को सेनेटाइज़ किया जा रहा है इसके अलावा साफ़ सफाई और जंतुनाशक दवाओं का छिड़काव के लिए भी जरुरी कदम उठाये गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here