रैम्प पर चलने और लाइफ स्टाइल मैगज़ीन के कवर पर खुद को पाने का मौका !
मुम्बई से अमित मिश्रा
मुम्बई : रैम्प पर चलने और एक बड़ी लाइफ स्टाइल मैगज़ीन के कवर पर खुद को देखने की हसरत रखनेवालों का ख्वाब शायद जल्द पूरा हो सकता है . मशहूर मैगज़ीन डी ग्लिटज़ और उसका सहयोगी संस्थान टैलेंट फ़ैक्ट्री दोनों मिलकर एक प्रतियोगिता के माध्यम से यह सुनहरा मौका देने जा रहे हैं . मैगज़ीन डी ग्लिटज़ तथा टैलेंट फ़ैक्ट्री द्वारा इंस्टा मॉडल – 2020 का आयोजन किया जा रहा है . घर बैठे अपने सपनों को पूरा करने की सोचने वालों के लिए यह डिज़िटल मॉडल हंट अनोखा तो होगा ही, फैशन जगत में उतरने के लिए यह एक बढियाँ मौक़ा भी साबित होगा . मॉडलों के लिए INSTAMODEL 2020 एक बेहतरीन लॉंचिंग पैड बनने जा रहा है. ये ऑनलाइन प्रतियोगिता 22 जून से शुरू हो गया। जिसमें 16 से 30 वर्ष तक की आयुवर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे.
आयोजकों के अनुसार पहले राउंड के लिए उपरोक्त आयु वर्ग के लोग अपना एक क्लोज़अप फोटो और एक फुल साइज़ फोटो रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म के साथ भेज सकेंगे , जिनमें से प्रतियोगी का चुनाव करके प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. इन्हीं में से Instamodel 2020 मेल, फ़ीमेल और रनर अप के विजेता भी चुने जाएंगे .विजेताओं को Talent Factory के प्रोफ़ेशनल्स द्वारा प्रशिक्षित और तैयार किया जाएगा ,साथ ही उनका एक निःशुल्क प्रोफ़ेशनल फ़ोटोशूट भी कराया जाएगा.
विजेताओं का लाइफ स्टाइल मैगज़ीन D Gliitz में इंटरव्यू छपने और मैगज़ीन के कवर पेज पर आने का अवसर भी अलग से प्राप्त हो सकेगा.इनमें से कुछ को एक वर्चूअल म्युज़िक विडियो में चमकने का मौक़ा भी मिलेगा और अनेक मॉडलिंग असाइनमेंट भी मिलने का आयोजकों का प्रयास रहेगा .
अगर किसी को लगता है कि वह मॉडलिंग जगत में अपनी पहचान बना सकता है तो रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट www.dgliitzevents.com पर लॉग इन कर सकता है. इस संदर्भ में Facebook और Instagram पर भी इनको फ़ॉलो किया जा सकता है.