सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.
एक तरफ कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे वही दूसरी और भाजपा के नवनिर्वाचित गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जैसे कोरोना फ़ैलाने का बीड़ा उठाये हुए है इस तरह से गुजरात भर में घूम घूम कर रैली और सभाये कर रहे है
गुजरात मे कोरोना मरीजो की संख्या लाख के ऊपर पहुंच चुकी है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जैसे ये सब कुछ मज़ाक लग रहा है . गुजरात के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सौराष्ट्र के बाद अब उत्तर गुजरात के दौरे पर हैं ।
दरअसल पाटिल अगले चुनाव में प्रदेश की सभी 182 सीट पर भाजपा की जीत का दावा कर चुके हैं लिहाजा उसके लिए मेहनत करते दिखना भी चाहते हैं लेकिन उनकी ये मेहनत किस तरह से सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जिया उड़वा रही है ।
उसकी बानगी हर तस्वीर में देखने को मिल रही है , कही पर स्वागत समारोहों में लोग नेताजी के लाडले बनने के लिए धक्का मुक्की कर रहे है तो कही पर भीड़ और रैलियों का हिस्सा बनकर कोरोना को न्योता दे रहे है , तो कही उन्हें चांदी से तौलने में लोग एक दूसरे से चिपक कर कोरोना का संक्रमण फैला रहे है . सौराष्ट्र से लेकर उत्तर गुजारत तक हर दौरे में कोरोना के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति घोर लापरवाही दिखाई दे रही है
सबसे आश्चर्य की बात है की राज्य भर में मास्क न पहनने को लेकर आम आदमियों से करोडो रूपये का दंड वसूलने वाली पुलिस भी इन समारोहों में मूक दर्शक बनी हुई है . जिस तरह से पाटिल के आगमन पर भीड़ इकठ्ठा हो रही है , गरबा खेला जा रहा है ,बिना मास्क पहने रैलियों में हिस्सा लिया जा रहा है , सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जिया उड़ रही है उससे तो ऐसा ही लगता है की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पार्टी का प्रचार प्रसार करने की बजाय कोरोना जैसी महामारी का प्रचार प्रसार कर रहे है