सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

अहमदाबाद के सरखेज -जुहापुरा रोड स्थित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नजीर वोरा के अवैध कॉम्प्लेक्स पर आज नगरपालिका का हथौड़ा चल गया। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच पालिका के कर्मचारियों कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया गया । अवैध निर्माण के अलावा पूरे कॉम्प्लेक्स के लिए बिजली भी चोरी की जा रही थी।

अवैध निर्माण की लिस्ट में कुख्यात नजीर वोरा का ये कॉम्प्लेक्स था, जिसमें दर्जनों दुकानें किराए से चल रही थीं और बिजली भी चोरी की ही जलाई जा रही थी। हाल ही में यहां पर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किए जाने का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया था। आखिरकार आज कॉर्पोरेशन ने पूरा कॉम्प्लेक्स पर तोड़ दिया ,दो दिन पहले शहर के शाहपुर क्षेत्र स्थित अंकलेश्वरिया चाली के सामने इन्दिरानगर पे एंड यूज टॉयलेट से रमणलाल खाड़ा तक भी मनपा का हथौड़ा चला था। माधुपुरा पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में विविध जगहों से कच्चे पक्के शेड वाले 35 निर्माण तोड़े गए। इसके अलावा 45 चबूतरे तथा 26 क्रॉसवॉल तोड़ी गईं। इन अतिक्रमणों के कारण यातायात की समस्या हो रही थी। इन्दिरानगर पे एंड यूज टॉयलेट से रमणलाल खाड़ा तक भी मनपा का हथौड़ा चला। माधुपुरा पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में विविध जगहों से कच्चे पक्के शेड वाले 35 निर्माण तोड़े गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here