सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

कांग्रेस कल से ही लड़ायाक मूड में आ चुकी है , कल राहुल गाँधी के समर्थन में सड़को पर उतरी कोंग्रस आज गुजरात में स्कुल फ़ीस माफ़ी के मुद्दे पर और कृषि बिल का विरोध करने के लिए सड़को पर उतरी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया , फ़ीस को लेकर सरकार ने २५ फीसदी फ़ीस माफ़ी का निर्णय लिया है जिससे सभी अभिभावक नाराज़ है और तमाम संगठन भी एक तरफ अभिभावक इस मुद्देपर कोर्ट में याचिका दायर कर लड़ने का मन बना रहे है वही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कल राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया , स्कुल फ़ीस माफ़ी की मांग के साथ कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्शाया , अहमदाबाद में गुजरात कोंग्रस अध्यक्ष अमित चावड़ा के साथ सैकड़ो कार्यकर्त्ता सड़को पर उतरे लेकिन उन्हें एपिडेमिक एक्ट के तहत धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी गई और बिना मंजूरी के धरना करने के चलते हिरासत में लिया गया

अमरेली में गुजरात विपक्ष नेता अकेले ही विरोध प्रदर्शन करने उतरे मैदान में

गुजरात विपक्ष नेता परेश धनाणी आज अमरेली में अकेले ही कृषि बिल के विरोध और स्कुल फिस्स माफ़ी की मांग पर धरने पर बैठे , प्रतिक उपवास धरने पर अकेले बैठे परेश धनाणी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया विरोध करने पर उन्हें जबरन पुलिस उठाकर थाने ले गई , इस दौरान परेश धनानि के कपडे भी फट गये , तो वो पुलिस थाने में ही धरने पर बैठ गए और जमानत लेने से भी इंकार कर दिया , गौरतलब है की आज कांग्रेस ने राज्य भर में धरना प्रदर्शन का एलान किया था और इसी के चलते गुजरात क हर जिले में इस तरह के विरोध किये जा रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here