जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात
अहमदाबाद पुलिस ने शहर में एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार कर अवैध तरीके से हथियारों की सप्लाई के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह अन्य राज्यों से देशी बनावट का हथियार लाकर अहमदाबाद में बेचा करता था ,फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के ६ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगो की तलाश की जा रही है। इस रैकेट से जुड़े ६ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 10 देसी तमंचे और 61 कारतूस जब्त किए हैं।
दरअसल अहमदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी की वासना राज्य कॉम्प्लेक्स के सामने विजय सेल्स रोड पर एक आदमी हथियारों के साथ किसी का इंतज़ार कर रहा है । पुलिस ने जाल बिछाकर इस व्यक्ति को धर दबोचा और उसकी तलाशी लेने के बाद उसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए. , उसने अपना नाम शाहनवाज शेख बताया और वो अहमदाबाद के वटवा का रहने वाला है। शाहनवाज़ से आगे की पूछ्ताछा में पता चला कि यह हथियार उसने समीर राशिद खान पठान से हासिल किया था, जो फिलहाल वटवा में फरजनाबा के घर में रह रहे हैं. जब फरजनाबा के घर पुलिस पहुंची तो वहां मुख्य आरोपी समीर पठान पुलिस के हाथ लगा
आरोपियों के पास से जब्त किए गए हथियारों में नौ पिस्तौल और एक रिवॉल्वर है, जिन्हें पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी आफताब ने 25-25 हजार रुपये में बेचा था। आफताब को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, वही एक दूसरे की निशानदेही से गिरफ्तार किये गए ६ आरोपियों की पहचान शाहनवाज शेख, समीर पठान, फरहान खान पठान, उजेर खान पठान, जैद खान पठान और शाहरुख खान पठान के रूप में हुई है जिनके पास से कुल 9 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 61 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद की गईं.
हथियार लाने के पीछे के मकसद का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी अब तक कितनी बार और कितनी मात्रा में हथियार लेकर आये थे. फ़िलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वासना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।