हेमांगिनी पटेल, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.

 

  • सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC Surat) के प्लांट में देर रात आग लग गई।
  • मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं.

सूरत।  गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के संयंत्र में देर रात आग लग गई। जिसको लेकर आफरा तफरी का महौल दिखाई दिया। यह आग इतनी भयानक की थी इस आग को कई किलोमीटर दूर से भी देखी दे रही थी। इस आग पर काबू पाने के लिये मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद थी।

सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने कहा कि सुबह लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए, जिससे आग लग गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा प्रेशर वाली गैस प्रणाली को डिप्रेसराइजिंग करने की प्रक्रिया जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही प्लांट में धमाके हुए उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगीं. समाचार लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं थी. अधिकारी लगातार आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं.

ONGC ने जारी किया बयान

ओएनजीसी ने एक बयान में कहा, ‘आज सुबह हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आग लग गई.आग पर काबू पा लिया गया है. कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ है.’ शुरुआती जानकारी के अनुसार सूरत में हजीरा स्थित ओएनजीसी के दो टर्मिनलों पर सुबह लगभग 3:30 बजे लगातार तीन धमाके हुए. धमाके के बाद बड़े पैमाने पर आग लगी थी जिसे दूर से देखा जा सकता था. वहीं एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनलों को बंद कर दिया गया है.

गैस को मुंबई के अपतटीय से पाइपलाइन के माध्यम से ओएनजीसी के सूरत संयंत्र में पहुँचाया जाता है, जहां रिफानिंग प्रॉसेस होती है. फिर, एचवीजे पाइपलाइन (हजीरा विजयपुर, जगदीशपुर) के जरिए इसे विभिन्न उद्योगों के साथ-साथ देश के छह राज्यों में घरेलू उपयोग के लिए ले जाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here