सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
गुजरात में अब पूरी तरह से मानसून ने दस्तक दे दी है ,आज सुबह भी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में जारी है बरसात। गुजरात के जामनगर जूनागढ़, तापी, वलसाड, नवसारी, राजकोट, गिर-सोमनाथ, कच्छ सुरेंद्रनगर और बोटाद जिलों सहित पिछले 24 घंटों में राज्य के 221 तहसीलों में बारिश हुई है. जिसमें जूनागढ़ में सबसे ज्यादा 8 इंच बारिश हुई है। वही मोरबी में भारी बारिश के कारण मच्छू-3 डेम के दो गेट खोले गए, जिसके चलते निचले इलाको के 20 गांवों को अलर्ट किया गय।

मुश्लाधर बारिश के चलते राज्य भर में 24 घंटे में कुल 8 की मौत दर्ज की है जिसमे हालोल में दीवार गिरने से चार की मौत, आनंद में दीवार गिरने से दो की मौत ,जामनगर और धनसुरा में डूबने से दो की मौत का मामला सामने आया है साथ ही बिजली का करंट लगने से 64 पशुओं की मौत भी दर्ज की गई है।

तेज बारिश के चलते कई सड़को को नुकशान पंहुचा है जिसकी वजह से तापी जिले में 57 रास्ते ,नवसारी में 22 ,सूरत में 17 रास्तों को बंद किया गया अब तक 18 गांव में बिजली गुल होने की बात सामने आई है।

गुजरात में अगले चार दिनों तक मुश्लाधर बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मॉनसून ट्रफ और सर्कुलर सिस्टम नामक दो प्रणालियों के सक्रिय होने के कारण पूरे गुजरात में धुआँधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के पूर्वानुमान के कारण मछुआरों को 5 दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.। ऐसे में मुख्यमंत्री ने आज सम्बंधित अधिकारियो के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा भी लिया है
















